बिहार /नवादा : जिले के हिसुआ स्थित मोहन ज्वेलर्स में हुई चोरी मामले में पुलिस को घटना के 44 वें दिन कामयाबी मिली है। पुलिस ने गया जिले से 4 शातिर चोरों को धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों की पहचान गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक निवासी राजाराम मोहित के पुत्र संतोष कुमार, राय रितल मोड निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र गौतम कुमार, मो.मोहजीव रहमान के पुत्र राजा, गया जिले के हीं रामपुर थानाक्षेत्र के गैवाल विगहा निवासी मुस्तफा कलाम का पुत्र मो. साहिद अली के रुप में हुई है। गिरफ्तार लोगों के पास से 13.344 किलोग्राम चांदी, 03 मोबाईल एवं 01 स्कूटी बरामद हुई है। इसके आलावा चांदी के 5 जोड़ा पायल, बच्चों का बाली सहित अन्य समान बरामद हुआ है। आदतन अपराधी है गिरफ्तार चोर : हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरो ने हिसुआ के मोहन ज्वेलर्स से हुई ज्वेलरी के साथ गया जिला और नवादा जिला के विभिन्न थानों के 15 जगहों से चोरी करने की बात स्वीकार कि गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से हिसुआ मोहन ज्वेलर्स के पास से चोरी के 13.344 किलोग्राम चांदी के अलावा गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी के गलाया हुआ 473 किलो चांदी और 45 लाख रुपए नगद बरामद किया है, जिसे गया पुलिस ने अपने पास रखा है। बताया जाता है कि इमामगंज थानाक्षेत्र में भी एक जेवर दुकान में चोरी हुई थी।

मामले में गया जिला के चाकन निवासी और चोर गिरोह के सदस्य सन्नी कुमार कि गिरफ्तारी हुई थी । सन्नी की कनफेशन पर हिसुआ में हुई चोरी मामले में चोर गिरोह के सदस्य राजा और साहिद का पता चला जिसे राजगीर कि ओर होने कि सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को धरदबोचा और उसके निशानदेही पर गौतम उर्फ शिबू तथा संतोष कुमार को गया पुलिस के सहयोग से धरदबोचा। गौतम ने खरीदा और संतोष ने गलाया था चोरी की चांदी : थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गौतम ने स्वीकार किया है कि राजा और साहिद के पास से चोरी की हुई चांदी के जेवरात को खरीदा था और संतोष कुमार ने उसे गलाने का काम किया था। मामले में एसआईटी और डीआईयू की टीम लगातार काम कर रही थी नतीजतन मंगलवार कि मध्य रात्रि पुलिस को कामयाबी मिली। घटना के बाद से पुलिस छान रही थी खाक : घटना के बाद से हीं हिसुआ पुलिस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चोरों कि खाक छान रहे थे। नगर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाले जा रहें थे। दहशत में थे स्वर्ण व्यवसाई , अब मिलेगी राहत : चोरी कांड के बाद हिसुआ के स्वर्ण व्यवसाई दहशत में थे । स्थित को देखते हुए तब अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक टीम ने जहां फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाने में जुटी है वहीं पुलिस भी दुकान के बाद शहर के विभिन्न सीसीटीवी को खंगालने में जुटी गई थी। अब चोरों कि गिरफ्तारी के बाद व्यवसायियों को राहत पहुंची है।