बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘बउआ’ (बच्चा) बताते हुए बृहस्पतिार को कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं। वित्त विभाग संभाल रहे चौधरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर बहस के दौरान राज्य विधानसभा में यह टिप्पणी की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा, ‘‘उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है, वह बउआ (बच्चे) हैं। जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं।’’

तेजस्वी पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘वह नीतीश जी के बारे में क्या बात करेंगे। वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के हैं, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह नीतीश कुमार जी बराबरी नहीं कर सकते। नीतीश जी उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं।’’ चौधरी ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया उसकी तुलना (राजद अध्यक्ष) लालू प्रसाद के ‘‘कुशासन’’ से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जरूर कहूंगा कि कोई राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता। आज मतदाता तय करते हैं कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा। नीतीश कुमार जी ने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की और आगे भी करते रहेंगे। बिहार में राजद के कार्यकाल में केवल नाच-गाना होता था। विकास की कोई बात नहीं होती थी।’