बाघमारा प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के सलानपुर में पीडीएस संचालक द्वारा मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों ने जमकर बवाल काटा।

कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक पर कई महीनों का राशन गबन करने और केवाईसी के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया। कार्डधारियों ने कहा कि उनके फिंगरप्रिंट ले लिया जाता है,और राशन नहीं दिया जाता है।जब राशन देता है तो दो किलो तीन- किलो की कटौती की जाती है। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।