
ए टी देवप्रभा कंपनी के खिलाफ जांच कमिटी गठित करने की मांग। जी हां आज विधान सभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने ए टी देवप्रभा प्रभा कंपनी जो कि बीसीसीएल की एक इकाई है पर प्रश्न किया और सुरंगा में हुई ग्रामीणों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना और वर्षों से ग्रामीणों के जमीन को जबरन हथियाने की बात को लेकर निरसा विधायक , जमशेदपुर विधायक, और चंदनक्यारी विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने ऐसे कंपनियों के विरुद्ध जांच टीम बनाने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने भी ऐसे कंपनियों के विरुद्ध जांच टीम बनाने का आश्वासन दिया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।