धनबाद साईबर पुलिस लगातार साईबर क्रीमनल पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में ssp के निर्देशानुसार साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने धनबाद के जोरापोखऱ थाना क्षेत्र के जामा डोबा में छापामारी कर रियाजुल हक अंसारी नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक मोबाईल के अलावे दो सिम बरामद किया गया.

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई जिसमे यह अपराधी पकड़ा गया. इसके पास से वही प्लाटेड नंबर के साथ लगा हुआ मोबाईल भी बरामद हुआ. इसके पास से बरामद सिम में बिहार से दो और महाराष्ट्र से एक ऑनलाइन साइबर कम्प्लेन दर्ज पाया गया है.