कोयला भवन व सिजुआ एरिया के दर्जन भर अधिकारियों द्वारा मंगलवार को छापेमारी की गई। छापेमारी में,सीआईएसएफ व पुलिस भी मौजूद थे। छापेमारी टीम को देखकर तस्कर व उसके गुर्गे भागने लगे,टीम में शामिल जवान तस्करों को खदेड़ा। करीब एक घण्टे तक चली छापेमारी में खोदे गए माइंस को भराठी कराया गया।करीब दस टन कोयला भी जब्त किया गया है।बताया जारहा है कि इस अवैध माइंस खनन करने की जानकरी कोयला भवन के वरीय अधिकारियों को हो चुका था।इसके आईएसओ टीम को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।छापेमारी टीम को 30 फुट मिट्टी व 20 फुट कोयला खनन का गढ्ढा मिला,जिसे जेसीवी मशीन से भराठी कराया गया है।

।बीसीसीएल अधिकारी ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। बीसीसीएल मुख्यालय आईएसओ के किशोर यादव,सिजुआ जीएम सुधाकर प्रसाद,एजीएम केके सिंह ,परियोजना पदाधिकारी मन्तोष कुंडों,प्रबन्धक दिनेश कुमार निचितपुर प्रबन्धक कमलेश कुमार,एरिया सिक्युरिटी इंचार्ज अशोक कुमार, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी मो आलमगीर,एरिया सर्वे ऑफिसर एसके मित्रा,एरिया पोस्ट कमांडेंट एनके चौबे,बाँसजोड़ा सिक्युरिटी इंचार्ज प्रवीण कुमार, बासदेवपुर परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद सहित लोयाबाद पुलिस व सीआईएसएफ की टीम शामिल थे।