जी हां मनाइए होली विश्व विख्यात हास्य रस कवि शंभू शिखर के साथ वो भी धनबाद में। दिनांक 04/03/2025 दिन मंगलवार को हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट आगामी 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से शहर के इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स संगठन जोड़ा फाटक रोड में रंग बरसे 2025 होली के रंग हास्य कवियों के संग मनाने जा रही है l जिसमें देश के दो नामचीन हास्य कवि क्रमशः शंभू शिखर व चेतन चर्चित अपने हास्य रंग की कविताओं से शहर वासियों को सराबोर करेंगे l कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा l इस कार्यक्रम में साहित्य विकास परिषद के सभी सदस्य सादर आमंत्रित है l संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण का सम्मान करते हुए शहर की कुछ प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा l कार्यक्रम में परिषद के सदस्य व शहर के सभी गणमान्य

लोग मौजूद रहेंगेl साथ ही राकेश शर्मा ने बताया कि आगामी 5 अप्रैल से साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट झारखंड के इतिहास में पहली बार साहित्य चौपाल का शुभारंभ करने जा रही है l जिसमें ग्राम स्तर एवं पंचायत स्तर पर युवाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी l इसके साथ ही झारखंड के कहानीकारों का कहानी संग्रह साहित्य ग्रंथ भाग 2 का भी लोकार्पण करेंगी l प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद सचिव राकेश शर्मा परिषद के श्री सीताराम सिंह संजय तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थेl प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।