जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आमाघाटा में बीते दिनों अर्धनग्न अवस्था मे नाबालिग युवती बरामद हुई थीं । जिसके बाद मंगलवार को सीडब्लूसी की टीम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुँची। जहां उन्होंने घायल नाबालिग युवती से बात करने का प्रयास किया। वही नाबालिग युवती ने सीडब्लूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी को बताया कि वह बिहार के नवादा जिला के रहने वाली है।

मौके पर सीडब्लूसी चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि नाबालिग युवती बिहार के नवादा की रहने वाली है। नवादा सीडब्लूसी को मामले की जानकारी दे दी गई है। जिसको लेकर नवादा सीडब्लूसी नाबालिग युवती के परिजन की ख़ोजबीन में जुटी हुई है। बताते चले कि गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा जंगल में रविवार को अर्धनग्न अवस्था में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली थी। रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अर्धनग्न व अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पायाथा। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था।