बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई। तेजस्वी यादव से बहस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में क्या था? मैंने ही आपके (तेजस्वी यादव) पिता को वो (मुख्यमंत्री) बनाया जो वो बने। यहां तक कि आपकी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया। आपके पिता को हमी बनाए जो वह बनेः नीतीश कुमार यह नोकझोंक उस समय हुई जब नीतीश कुमार एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विधानसभा में बोलने के लिए उठे। जब मुख्यमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे तो तेजस्वी यादव ने टोक दिया। इस पर सीएम नीतीश पलटवार करते हुए कहा, “बिहार में पहले क्या था? मैंने ही आपके (तेजस्वी यादव) पिता लालू यादव को

वह बनाया जो वे (सीएम) बने। तेजस्वी पर साधा निशाना विपक्ष के भारी हंगामे के नीतीश कुमार ने कहा, “आपको (तेजस्वी) कुछ नहीं पता। जब लालू यादव बिहार में अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को बंद कर सिर्फ पिछड़ा वर्ग करना चाह रहे थे तब मैंने कहा कि यह गलत है और मैंने उस समय उनका विरोध किया था। 1994 में हम अलग हो गए और सभी के साथ मिलकर काम किया।