कृषि उपज मंडी में किसानों को पानी के लिए इधर उधर परेशान होना पड़ता है लेकिन इस समस्या की तरफ मंडी प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडी में लगे हुए प्याऊ की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें देखकर लगता है कि पता नहीं कितने सालों से उनकी साफ सफाई की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया तो वहीं प्याऊ के पास बनी हुई नालियों में गंदगी का जमावड़ा लगा हुआ है और ना ही पानी निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जब मंडी सचिव उदयभान चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया ठेकेदार के द्वारा किसानों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हस्तचलित प्याऊ भी किसानों के लिए उपलब्ध करावाये गए हैं जिनके द्वारा मंडी में आने वाले किसानों को पानी की व्यवस्था की पूर्ण रूप से की जा रही है जबकि एक किसान ने बताया कि हम सुबह 11 बजे से यहां खड़े हैं लेकिन हस्तचलित प्याऊ व्यवस्था हमें तो किसी भी जगह दिखाई नहीं दी किसान देश के अन्नदाता कहलाते हैं दिन रात एक करते हुए अपनी फसल बेंचने जब मंडी आते हैं तो उन्हें पीने का स्वच्छ जल भी नसीब ना हो तो इस तरह की प्याऊ व्यवस्था पर प्रशासन द्वारा किये गए खर्च का क्या फायदा।
Posted inMadhya Pradesh