एक तरफ सूबे की योगी सरकार प्रदेश मे महिला सुरक्षा की बात करती है भ्रष्टाचार रोकने के लाखों प्रयास कर रही है वही बलिया में योगी के अधिकारियों से ही महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से हैं जहां बिजली विभाग के विजिलेंस एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बलिया कोतवाली थाना अंतर्गत सरहसपाली गोपालपुर सहोदरा गांव में बिजली उपभोक्ता के घर में जांच करने पहुंची उपभोक्ता पेशे से पत्रकार होने के कारण खबर पर गए थे पत्नी घर पर अकेले थी एवं घर में निचले दो फ्लोर पर व्यवसायिक कार्य होते हैं दोनों फ्लोर पर विजिलेंस टीम ने संपूर्ण रुप से जांच की एवं उन्हें कुछ नहीं मिला यह पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिर क्या था जांच टीम ने ऊपर परिवारिक आवास में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन साथ में कोई भी महिला कांस्टेबल या अधिकारी मौजूद नहीं थी इसी कारण पत्रकार की पत्नी ने आवास में प्रवेश होने का विरोध किया एवं अपने पति को फोन किया लेकिन योगी के अधिकारी तो जांच के नाम पर गुंडागर्दी करते दिखाई दिए महिला के साथ धक्का-मुक्की करने पर उतर आए इन सब के बावजूद भी पीड़ित महिला ने आवास में प्रवेश होने नहीं दिया। अब आप इस वीडियो को जरा गौर से देखिए कैसे जांच टीम ने दूसरे के छत से कूदकर पत्रकार के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की फिर महिला ने इस बात का भी विरोध किया कि आपको जांच करना है तो मेरे पति को आ जाने दीजिए फिर आवास में प्रवेश कीजिएगा परंतु इन अधिकारियों पर तो डकैतों वाली भूत सवार थी डकैतों की तरह घर में घुसने की कोशिश निरंतर करते रहें एवं पीड़ित महिला इस पूरे घटना का वीडियो बनाती रही। अब इस पूरे मामले में पीड़ित पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर दे दी गई है अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित पत्रकार एवं पत्नी को न्याय मिल पाता है या फिर पीड़ित एवं पीड़िता को न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा
Posted inuttarpradesh