कंचौसी कैनाल रोड सहार ब्लाक की नौगवा ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा महिपाल कंचौसी अनुसूचित जाति के किनारे खाली जगह मे 22 साल पहले उस समय प्रदेश सरकार के मुखिया स्वर्गीय पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 33 के वी ए का बिजली घर बनाने के लिए औरैया जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक कार्यक्रम मे अनावरण कर इस जगह पत्थर का शिलान्यास किया गया था।लेकिन बाद मे जगह कम होने के कारण यह बिजली घर दो किलोमीटर दूर कंचौसी गांव, बिहारीपुर जो ब्लाक भाग्यनगर सदर तहसील के गांव बिहारीपुर मे सरकारी भूमि पर बना कर चालू कर दिया गया था।लेकिन पत्थर को पुरानी जगह से आज तक नही हटाया गया उसी सरकारी खाली भूमि पर पत्थर सहित गांव के पप्पू पुत्र बाबू राम ने चारो तरफ दीवार खडी कर छप्पर टीन डाल कर पिछले कई महीनो से रहना शुरू कर दिया!लेकिन आज तक बिजली बिभाग के साथ-साथ किसी तहसील व ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी को पत्थर के आसपास हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की जरूरत नही समझी है।जहा और भी अवैध कब्जे किये जा रहे है।इस सम्बन्ध मे बिजली केंद्र बिहारीपुर के अवर अभियन्ता दीपक राम इस सम्बन्ध मे कुछ बता पाने मे असमर्थ है।
Posted inuttarpradesh