अमेरिका में पिछले महीने लॉस एंजिल्स में भीषण आग देखने को मिली थी और अब एक बार फिर यहां आग ने तबाही मचा दी है। लपटें जंगलों में पेड़ों से ऊपर उठ रही हैं। उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में रविवार को सूखे मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई है। कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जारी की गई चेतावनी अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सर्विस ने इस क्षेत्र में आग के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि सूखे पेड़-पौधों और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल रही है। दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर

ने जंगल की आग से निपटने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। पूरे राज्य में खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुमान के मुताबिक आग लगभग 4.9 वर्ग किमी में फैली हुई है और अभी तक यह काबू में नहीं आ सकी।