रानीगंज के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत गौरांग डांगा इलाके में एक परित्यक्त कुंए से एक अज्ञात परिचय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर लग रहा है कि कुएं में पिछले 5 या 6 दिन से शव गिरा हुआ था रानीगंज के पंजाबी मोड फांड़ी की पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने आकर जांच शुरू की दमकल विभाग को भी खबर दी गई है ताकि शव को कुएं से निकाला जा सके इस बारे में स्थानीय एक निवासी ने बताया कि वह लोग अपने दोस्तों के साथ यहां पर क्रिकेट खेल रहे थे क्रिकेट खेलने के दौरान ही बदबू आ रही थी लेकिन अचानक उनकी गेंद कुएं के पास आ गई गेंद ढूंढने जब वह लोग यहां आए तो उन्हें कुएं में लाश पड़े दिखी तुरंत पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की सहायता से लाश को निकालने की प्रक्रिया शुरू की वही

इस बारे में स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह ने बताया कि इलाके के शव पाए जाने की सूचना दी उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और दमकल विभाग की तरफ से शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है उन्होंने बताया कि नजदीक में एक व्यक्ति किराए पर पिछले 7 दिनों से लापता है अब शव कुंए से निकलने पर ही पता चलेगा कि यह शव उसी व्यक्ति का है या नहीं