अमेरिका के हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप तब आया जब दुनिया के टॉप सितारे ऑस्कर अवार्ड का जश्न मना रहे थे। 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी डॉल्बी थिएटर में चल रही थी तभी

भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरी हॉलीवुड में था। कब आया भूकंप भूकंप का केंद्र समारोह की जगह से कुछ ही मील की दूरी पर था। स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रविवार रात 10 बजे आया।