अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की तत्वावधान में 02 मार्च को पगार गांव स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कौलेश्वर महतो ने किया।जबकि संचालन कामेश्वर महतो ने किया! बैठक में सर्व सहमति से पांच प्रस्ताव पारित किए गए! जिनमें सर्व प्रथम बीते 27 फरवरी को चट्टी बरियातू कोल माइंस में आकस्मिक मौत हुई हाइवा चालक अमित सिंह उर्फ गब्बर सिंह पिता जगदीश सिंह पतरा कलां गांव निवासी के आत्म शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया! साथ हीं गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई। वहीं परियोजना से विस्थापित तीन गांव पगार चट्टी बरियातू व जोरदाग में जनसंपर्क अभियान चला कर बेरोजगारों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया।साथ ही निर्णय लिया गया प्रत्येक सप्ताह के रविवार को समय 10 बजे दिन से 12 बजे दिन तक पगार स्थित कार्यालय

में बैठक आहूत की जाएगी जिसमें संघ से जुड़े सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ हीं डीएन इंटरप्राइजेज के सभी मजदूरों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है उन्हें पुनः काम पर नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में संघ के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा! अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन भी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दशरथ कुमार, प्रकाश कुमार गुप्ता, गुलदेव महतो, सचिन कुमार गुप्ता, कौलेश्वर प्रसाद, संतोष महतो, टिंकू ठाकुर, तुला महतो, शंभू गुप्ता, उदय लाल गुप्ता, कामेश्वर महतो, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।