गोमो के खरियो स्थित जगू मोड के समीप गोस्वामी समाज का मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा पंजीकृत गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत के बैनर तले संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत देवी देवताओं की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई,इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के अध्यक्ष रहे राधे श्याम गोस्वामी ने कहा कि जब तक हम शिक्षित और संगठित नहीं रहेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते है,उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज को अब तक जहां पहुंचनी थी वहां तक हम लोग नहीं पहुंचे है,आगे बढ़ने के लिए हमारे समाज के लोगों को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुरुकुल बनाने तथा गरीब बेटियों की विवाह में हम यथा संभव मदद करेंगे,इस दौरान उन्होंने गोस्वामी समाज को एक सूत्र में पिरोने पर जोर दिया,साथ ही उन्होंने कहा कि जो परिवार गरीब है और उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते हैं वैसे बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा भी मैं लूंगा. इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा

कि झारखंड के बाईस जिले में हमारी संस्था जुड़ी है जिसमें हजारों हजार की संख्या में हमारे समाज के लोग जुड़े हुए हैं,हमारी संस्था द्वारा विद्यालय,वृद्धाश्रम,महिला शशक्तिकरण सहित कई कार्यों को किया जा सकता है,जबकि पूरे भारत वर्ष में विभिन्न विभिन्न 47 संगठन चलाए जा रहे हैं. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गोस्वामी समाज पूरे धरती का मालिक होता है लेकिन जब तक हम अपनी कमजोरी को नहीं जानेंगे हम आगे नहीं बढ़ सकते है, सनातन को बचाने के लिए अपनी शहादत भी दी थी,जब तक हम दबे कुचलो की आवाज नहीं बनेंगे तब तक हमारे फाउंडेशन का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इस मौके पर गोस्वामी समाज की ओर से प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से खरियो निवासी समाजसेवी धर्मेंद्र बाबा को प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राम प्रसाद गोस्वामी,सचिव प्रदीप गोस्वामी, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल गोस्वामी को चुना गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान जग्गू गोस्वामी को माला पहनाकर स्वागत किया गया