केरेडारी स्थित पंचायत भवन में केरेडारी चट्टी बरियातू कोल माइंस एनटीपीसी क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं का समाधान हेतु प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी और संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच कई प्रस्ताव पारित किए गए। साथ हीं उपस्थित लोगों ने गहनता पूर्वक अपने विचार रखे। समाजसेवी बैजनाथ महतो ने कहा कि बिजली पानी की व्यवस्था मुआवजा नीति बने जमीन का मुआवजा गोड्डा जिला में मिल रहे मुआवजा के दर से मिले। इसके साथ ही सर्वदलीय कमिटी का गठन किया जाय। विस्थापित प्रभावित लोगों को रोजगार मिले और बाहरी लोगों को हटाया जाय।सलगा गांव के प्रदीप महतो ने कहा कि केरेडारी प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों को मिलाकर एक कमिटी का गठन की जाय और विस्थापित प्रभावित लोगों के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने कहा कि सड़क दुर्घटना से निजात के लिए स्थाई समाधान निकाली जाय। कंपनिया प्रदूषण को नियंत्रण में रख कर काम करे। क्षेत्र में कंपनियों के आने से जल संकट उत्पन्न हो गया है जिसकी समाधान की जाय। स्थानीय लोगों को जलावन के लिए कोयला दी जाय और यह कमिटी राजनीति से परे हो। कमिटी में 16 पंचायतों के लोगों की सहभागिता हो। केरेडारी के पूर्व मुखिया तपेश्वर साव ने कहा कि सर्व दलीय एक बड़ा बैठक

कर कमिटी का गठन किया जाय। वहीं बुकरु गांव निवासी प्रभु यादव ने कमिटी गठन में पूर्ण सहयोग की बात कही। तीरथ साव समेत अन्य ने कमिटी गठन में सभी के सहयोग की बात कहीं। इसके साथ ही सड़क की चौड़ीकरण, बिजली व्यवस्था में सुधार और ट्रांसपोर्टिंग सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के बात पर भी चर्चा किया गया। मुआवजा नीति निर्धारित नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना होने पर 36/ 36 घंटा तक सड़क जाम रहता है जिससे आम अवाम को भारी कठिनाई उठानी पड़ती है इसलिए सड़क दुर्घटना नीति बनाई जाय। नव गठित कमिटी में प्रत्येक पंचायत से पांच से दस लोगों को शामिल की जाय। कमिटी में बीडीओ सीओ थाना प्रभारी प्रेस क्लब के सदस्य सदस्य रहें। कमिटी एनटीपीसी जनप्रतिनिधि भू रैयत को मिलाकर बने जिसकी हर माह में बैठक हो। सीएसआर का पैसा कोडरमा हजारीबाग में खर्च हो रहा है जबकि यहां के लोग वंचित हैं। बैठक में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रहे बालेश्वर कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, समाजसेवी बैजनाथ महतो, प्रभु महतो, नारायण यादव, धनेश्वर महतो, मो शमीम, बसंत यादव समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।