आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फाड़ी इलाके में स्थित एक चावल की दुकान में दिनदहाड़े डकैती की घटना से इलाके में सनसनी मच गई। शनिवार दोपहर तीन बदमाशों ने एक चावल की दुकान में घुसकर लूटपाट की और कर्मचारी से मारपीट कर लगभग 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले, दोपहर 12 बजे के करीब, तीनों संदिग्ध बदमाश व्यवसायी सुजीत गोयनका के दुकान में आए थे। इसके बाद वे दोबारा वह लगभग शाम चार बजे आए इसके बाद दुकान के कर्मचारियों एक कमरे में बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त लूट की यह वारदात हुई व्यवसायी अपनी दुकान में मौजूद नहीं थे। फिलहाल वे बेंगलुरु गए हैं। नियामतपुर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन बालोदिया ने इस

घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस तत्परता के साथ लूट की इस वारदात की गुत्थी सुलझा लेगी। साथ ही वारदात में शामिल आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी। वाही इस घटना की सूचना मिलते ही नियामतपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, दिनदहाड़े जीटी रोड जैसे व्यस्ततम इलाके में डकैती की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है। व्यापारियों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।