झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिलाध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन मे नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी मदर टेरेसा चौक पाकुड़ से छोटी अलीगंज, धनुषपूजा मुहल्ले में निकाली गई। इस दौरान पीएलवी के टीम द्वारा नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बाल विवाह, साइबर ठग से बचाव, बाल श्रम, डायन प्रथा समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क

कानूनी सहायता पर जागरूक की गई। लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क मामलों के निष्पादन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगो में जागरूकता फैलाई गई। प्रभात फेरी कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मैनुल शेख, विजय राजवंशी, सायेम अली, खुदू राजवंशी, एजारुल शेख, उत्पल मंडल, मोकमाउल शेख, चंद्र शेखर घोष, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।