लोयाबाद/धनबाद: बीसीसीएल के एरिया 5 सिजुआ के तेतुलमारी कोलियरी अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी से कोयला चोरी और मजदूरों का रोजगार छीनने के विरोध में असंगठित मजदूर संघ ने अशोक ठाकुर और मनोज मल्लाह के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने प्रबंधन और सीआईएसएफ के खिलाफ मजदूर विरोधी नीति का विरोध किया और जमकर नारा लगाया। अशोक ठाकुर ने मौके पर कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ के मिलीभगत से कोयला चोरी कराया जाता है। शनिवार की रात भी चौदह चक्का की तीन गाड़ियों से कोयला चोरी कराया गया। बीसीसीएल प्रबंधन रोड सेल में कोयला कम दिखा कर असंगठित मजदूरों का रोटी छीन रहा है। मजदूरों के पेट पर लात मार रहा है

और कोयला चोरी करवाने में सब की संलिप्तता है। सीसीटीवी फुटेज की जांच हो तो चोरी का खुलासा हो जाएगा। मनोज मल्लाह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन कोयला कम दिखा कर अवैध तरीके से कोयला बाहर भेज देता है। असंगठित मजदूरों को रोड सेल में चौदह चक्का गाड़ी लोडिंग को दस दिन पहले बंद करा दिया और मजदूरों का रोजगार छीन लिया। वहीं चौदह चक्का गाड़ी से रात के अंधेरे में सीआईएसएफ के मिलीभगत से कोयला चोरी कराया गया। प्रबंधन के इस मनमानी का पुरजोर विरोध किया जायेगा और आनेवाले समय में आसपास के कोलियरी के असंगठित मजदूरों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।