
पाकुड़ के अंचल अधिकारी की अगुवाई में एक छापेमारी के दौरान पाकुड़-राजग्राम मुख्य सड़क पर बाहिरग्राम कांटा घर के समीप एक नीले रंग का ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्याJH16D-5159 अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रैक्टर बिना किसी माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स ले जा रहा था।छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर को तत्काल जप्त कर मालपहाड़ी ओ.पी. परिसर में सुरक्षित रखा गया। इसके साथ ही, सुरक्षात्मक कार्रवाई के तहत संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस संदर्भ में ओ.पी. प्रभारी,अंशु उपाध्याय मालपहाड़ी ने जानकारी दी कि अवैध माइनिंग और परिवहन की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और ऐसी किसी भी गतिविधि के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के उचित प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।