रविवार सुबह लगभग 3 बजे शिमलांग थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ गोड्डा सीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से गायों को बुरी तरीके से लादकर बांका से पाकुड़ लाया जा रहा था। गौ रक्षक दल द्वारा पूछे जाने पर पता चला कि 2 पशु का कागज है। लेकिन पिकअप में कुल 9 पशु को लादा गया है। रामभक्त सेवा दल के जिलाध्यक्ष रतन भगत ने लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को दूरभाष पर घटना की सूचना दी गई। वाहन को लिट्टीपाड़ा की ओर आने दिया गया। उसके बाद उक्त वाहन संख्या JH 16J 6483 को लिट्टीपाड़ा की ओर बढ़ने दे दिया गया, गौ रक्षक वाहन पीछे चलता रहा। उक्त वाहन को लिट्टीपाड़ा

थाना लाया गया। जहां थाना प्रभारी के निर्देश पर संबंधित मामले का आवेदन थाने में तैनात पुलिसकर्मी को दे दिया गया। वाहन के साथ कुल तीन लोग थे जिसमें से चालक मौका देखते ही भाग खड़ा हुआ था। संगठन के जिलाध्यक्ष रतन भगत ने बताया कि इस अभियान को पूर्ण रूपेण कानूनी दायरे में रह कर ही किया गया है एवं लाइव वीडियो भी बनाया गया है।