पाकुड़ ज़िले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने पुराने पाकुड़ अस्पताल परिसर से आक्रोश व कार्य बहिष्कार रैली निकाला । उक्त रैली उपायुक्त आवासीय कार्यालय से होते हुए नगर के मुख्य सड़क से अंबेडकर चौक तक निकाली गई। गौरतलब हो कि बीते दिनों फाइलेरिया दवा सेवन कराए जाने के बाद बच्चों की

तबीयत बिगड़ गई थी जिस पर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया था। इस रैली में जिले के सभी प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने दोषियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ।