देवघर: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के हाथ दिए जाने और गाड़ी से चाबी निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मोटरसाइकिल से गिरने से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक महिला के लिए न्याय की मांग करने लगे. घटना कुंदा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ के पास की है.स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस

जवान ने अचानक उनकी मोटरसाइकिल को हाथ दिया और उनके वाहन से चाबी निकालने लगे. इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।