हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से भारत सरकार की एपिड योजना के तहत एलिम्को द्वारा रविवार को हजारीबाग नगर प्रेक्षागृह सभागार में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक यंत्र/उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 588 दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांगता का परीक्षण किया और सभी का पंजीकरण कर आवश्यक सहायक यंत्र/ उपकरण के लिए सूची तैयार की गई तथा उनसे जरूरत के दस्तावेज़ यथा आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड/ऑनलाइन कार्ड, राशन कार्ड/ आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति और एक फोटो जमा कराया गया। इस शिविर की विधिवत् शुरुआत पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 10:00 बजे से हुई जो संध्या 5:00 बजे तक निर्बाध रूप से चला। शिविर में सुबह से ही दिव्यांगों का भीड़ उमड़ने लगा जो लगातार जारी रहा। उनका पहले पंजीकरण किया गया जिसके बाद चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत उन्हें विदा किया गया । उक्त शिविर में खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित हुए और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उनके संवाद करते दिखे। दिव्यांगजनों के पंजीकरण से लेकर उनके परीक्षण तक की व्यवस्था की जानकारी ली जिसके बाद दस्तावेज़ के अभाव में यहां पहुंचे कई दिव्यांगों का उन्होंने एलिम्को के चिकित्सकों और कर्मियों से यह कहकर पंजीकरण कराया कि जिनका दस्तावेज़ फ़िलहाल उपलब्ध नहीं हैं उनका भी बाद में उपलब्ध करा दिया जाएगा तब तक उनका पंजीकरण कराकर ज़रूर रखें। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हमारे प्रयास से भारत सरकार की कंपनी टीम एलिम्को को प्रेरित करके यह कैंप लगवाया गया है। यह कैंप हजारीबाग जिले के लिए मुख्यतः है ऐसा ही

कैंप कल रामगढ़ जिले के लिए रामगढ़ नगर भवन में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में माध्यम से दिव्यांगों का जरूरी कागजात के साथ शारीरिक जांच परीक्षण कर लोगों का असेटमेंट किया जाएगा की किनको बैट्री संचालित साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान का मशीन, बैसाखी, कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट, वॉकर, कमोड व्हील चेयर, घड़ी जैसे उपकरण का जरूरत है, उन्हें चिन्हित किया गया। कैंप में चिकित्सक लोगों के इस जरूरत के अनुरूप एक प्रिस्क्रिप्शन तैयार किए और फिर उनके जरूरत के मुताबिक उन्हें सहायक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोबारा कैंप लगाकर चिन्हित किए गए लोगों को सयाहक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद श्री जायसवाल ने बताया कि इस कैंप से एक तो हमारे पास एक रिकॉर्ड बन जाएगा कि हमारे क्षेत्र में कितने जरुरतमंद दिव्यांग है। हमलोग प्रयासरत हैं कि पैर से जो 50% दिव्यांग हैं उनको किसी दूसरी योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करा सकें ताकि दिव्यांगों के सम्मान के साथ उनका कल्याण हो सकें । उक्त शिविर में भारत सरकार के एलिम्को टीम के तरफ से ऑडियोलॉजिस्ट डॉ.अविनाश कुमार, डॉ.ज्ञानेंदु कुमार सिंह, पी. एंड ओ. डॉ. ऐश्वर्या, डॉ.गौरव कुमार कैंप में पहुंचे सभी दिव्यांगों और बुजुर्गों का जांच मूल्यांकन कर उनका पंजीकरण किया। कैंप के सफल संचालन में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता शिव शंकर उर्फ़ शिबू मेहता, मुकेश सोनी, शैलेश चंद्रवंशी, आशेष सिन्हा, तरुण कुमार, आशुतोष तिवारी, अपराजिता तिवारी, दीपक मेहता, अभिमन्यु भगत,अनिल कुमार साव, बालकिशुन कुमार, सांसद सेवा कार्यालय के रुपम ओझा, राजेश राणा, अमन कुमार, मिनल कुमारी, धर्मेंद्र कुमार और हजारीबाग यूथ विंग के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में विशेष रूप से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा नेता जयनारायण मेहता, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, किशोरी राणा, बलदेव बाबू, अविनाश कुमार सोनू, दीपक गुप्ता, विक्रमादित्य, गुरुदेव गुप्ता, अरविंद मेहता, अशोक कुशवाहा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें