पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत सगालिम अजय रंजन के आवास पर दिनांक 2मार्च 2025 दिनरविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी समाज का विधानसभा स्तरीय बैठक जरासंध एवं होली मिलन समारोह आगामी 9मार्च 2025 दिन रविवारको बहुत ही धूमधाम से मनाने को लेकर किया गया बैठक।इस बैठक में नये कमिटी बनाने के साथ-साथ वनभोज कार्यक्रम का आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया है।सभी के सर्वसम्मति से यह कार्यक्रम पिरी नदी के नदी किनारे (पिरी मोड़) के पास कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।वहीं मौके पर उपस्थित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीरेंद्र वर्मा ने कहा कि समाजिक एकजुटता के साथ राजनैतिक, आर्थिक और संवैधानिक क्षेत्र में समाज कैसे आगे आये इस पर चर्चा किया गया।साथ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्य से पांकी

विधानसभा क्षेत्र के सभी चंद्रवंशी समाज को एक जुटान करते एक पटल पर लाना है। हमसब को एकजुट होने के साथ साथ आने वाले दिनों में पांकी विधानसभा में प्रतिनिधित्व कौन करेगा यह भी तय किया जाएगा।ऐसे अनेकों निर्णय को लेकर बैठक किया गया।मौके पर इस बैठक में संतोष चंद्रवंशी,धीरज कुमार,अजय रंजन, मिंटी वर्मा,कौशल किशोर बच्चन,ओमप्रकाश वर्मा,आस कुमार चंद्रवंसी,सतीश कुमार .आदर्श कुमार,चंदन चंद्रवंशी,लड्डू चंद्रवंशी,पिन्टू,पत्रकार मन्नू चंद्रवंशी सहित सैकड़ों चंद्रवंशी के लोग रहे मौजूद। कार्यक्रम का अध्यक्षता वीरेंद्र वर्मा तो संचालन धीरज वर्मा ने किया।