उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को मासिक प्रेस वार्ता । प्रेस वार्ता में जिले भर के विभिन्न विभागों के उपलब्धियों पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने अबुआ आवास के संदर्भ में कहा कि 31 मार्च तक 1000 घरों का गृह प्रवेश होने की संभावना है। 8 फरवरी को मनरेगा दिवस मनाया गया नरेगा ओल्ड स्कीम कंपटीशन में पाकुड़ द्वितीय स्थान पर रहा। स्थापना शाखा में अनुकंपा नियुक्ति हुई समाहरणालय कृषि विभाग की भी अनुशंसा हुई । पीएम कुसुम योजना के तहत 63 किसानों को पंप दिया गया । बीते तीन महीना में नीलाम पत्र से एक करोड़ की वसूली हुई । निलामपत्र के तहत जो भी वसूली बाकी है उसके लिए वारंट जारी किया जा रहा है । डीसी कोर्ट में चल रहे परिवाद का समाधान करने में द्वितीय स्थान पर रहा है शिक्षा के क्षेत्र में प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत 1000 बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दिया जाएगा स्मार्ट क्लासेस होगा शिक्षक की जहां कमी होगी वह स्मार्ट क्लास द्वारा बच्चों को क्लास कराया जाएगा । 50 घंटे का शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है । फाइलेरिया उन्मूलन के तहत पाकुड़ में 96% लोगों को दवा खिलाया जा चुका है फाइलेरिया दवा खिलाने के क्षेत्र में भारत के टॉप 3 में है पाकुड़ झारखंड के नंबर वन में है। लक्ष्मण रोगियों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है बीजीआर वह जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 92 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा वही है सीएससी हिरणपुर में अनुशंसा सागर पाकुड़िया सीसी को भी जल चालू कराया जाएगा 16 जोड़ी के

पास स्ट्रीट लाइट लगाया गया है सभी स्कूलों में किचन सेट में पानी की व्यवस्था किया जा रहा है हिरणपुर बाईपास और पाकुड़ बाईपास को अगले 3 महीने में चालू कर दिया जाएगा बाईपास में आने वाले जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है । आपदा में 55 लाख का पेमेंट हो चुका है परिवहन दुर्घटना में के आश्रितों को 30 लाख तक का मुआवजा दिया जा चुका है । बदलते मौसम को देखते हुए वाटर एटीएम की सुदृढ़ किया जा रहा है पाकुड़िया गर्म झरना का सौंदर्य करण कार्य जारी है जल्दी पूरा हो जाएगा कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण 2 महीने में कंप्लीट हो जाएगा धान अधिप्राप्ति में 28% स्टेट में पाकुड़ में 32% अधिगरहण कर लिया गया है । आपूर्ति विभाग द्वारा 2259 लागू का राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया है । श्रम विभाग के द्वारा 246 को नियुक्ति पत्र दिया गया है हिरणपुर दाल भात योजना का औचक निरीक्षण किया गया तीन चौकीदारों का वेतन पर रोक लगा दिया गया बाजार समिति का चार दिवारी का निर्माण का टेंडर किया जा रहा है राजस्व संग्रह में 28% अब तक पूरी की हो चुकी है । भाई पत्रकारों द्वारा प्रेस वार्ता में पूछे गए सवालों पर उपायुक्त ने कहा जिससे वो अनाभिग्य थे उसे अपने संज्ञान में लेते हुए उसपर भी कार्रवाई जल्द ही करने का आश्वासन दिया। मौके पर, उप विकास आयुक्त, एडिशनल कमिश्नर आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मौजूद थे ।