गोमो के रेलवे मैदान में आयोजित दो दिवसीय लोन मेला शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी,जहां ग्राहकों को खरीददारी करने पर दुकानदारों द्वारा एक निश्चित उपहार दिया जा रहा था. इस लोन मेले में मोबाइल,फर्नीचर सहित कई दुकानों के स्टॉल लगाए गए थे

जहां ग्राहक अपने जरूरी और मनपसंद सामानों की खरीददारी करते देखे गए. इस संबंध में बजाज फाइनेंस के ए एस एस सी पार्टनर राहुल राय ने कहा कि गोमो के रेलवे मैदान में इस तरह का मेला का आयोजन पहली बार किया गया जहां दुकानों से कम कीमतें तथा जीरो बैलेंस की सुविधा के साथ ही कम प्रोसेसिंग फीस पर ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराई गई. मेले का उद्घाटन गुरुवार को किया गया था बजाज फाइनेंस के ए एस एस सी पार्टनर राहुल राय की मां मीना राय ने फीता काटकर किया था.