एनटीपीसी केरेडारी के अधीनस्थ चट्टीबरियातु कोल माइंस के बिरहोर कॉलोनी पगार स्थित कोल ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में एक हाईवा चालक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।मौत के विरोध में मृतक के परिजन एवं ग्रामीण सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक माइंस का ट्रांसपोर्टिंग बंद करवा दिया। मृतक की पहचान अमित सिंह उर्फ गब्बर सिंह पिता जगदीश सिंह,केरेडारी थाना के ओपी पगार अंतर्गत पतरा निवासी के रूप में हुई है।वही शाम चार बजे मृतक के आश्रितों को ट्रांसपोर्टरों के द्वारा पांच लाख रुपये चेक दिया गया।साथ ही एनटीपीसी में एक आश्रित को नौकरी और उसके बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए हर महीना 2000 हजार रुपये देने के आश्वासन दिया तब ट्रासपोटिंग कार्य शुरू दिया गया। घटना के संदर्भ में बताया गया कि अमित सिंह रात में अपनी गाड़ी में सोए थे। लेकिन सुबह नही उठे,तब अन्य चालक और सहयोगियों ने उन्हें मृत अवस्था मे देखा,जब उनकी मौत की पुष्टि की गई। तब आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर दिया। घटना की

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव के साथ ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बंद करवा दिया,और जमकर नारेबाजी कर रहे थे।साथ ही ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच एवं उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।इस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार,प्रमुख सुनीता देवी,ओपी थाना पगार प्रभारी विककी कुमार,एनटीपीसी के डिस्पैच ऑफीसर दिवाकर मिश्रा, ट्रांसपोर्टर मोहन गुप्ता प्रीतम सिंह, इकबाल सिंह, विनोद नायक थे।