कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत जगरिया में पीएम आवास सूची में नाम जोड़ने के लिए एक आवास सहायिका के द्वारा पैसे की वसूली की जा रही है, जिसकी वीडियो इंटरनेट, सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है उक्त वीडियो में आवास सहायिका को एक डायरी में पैसा डालकर देते हुए देखा जा रहा है और वह डायरी आवास सहायिका अपने पर्स में रख लिए हैं, हालांकि मामला तुल पकड़ने पर प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है।
दरअसल वर्तमान समय में वैसे लाभुक जो बीपीएल सूची में है, और आवास योजना का लाभ पाने के लिए सभी मानकों को पूर्ण कर रहे हैं। उन लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सूची तैयार की जा रही है। इस सूची में नाम जोड़ने के नाम पर कई आवास सहायकों के द्वारा पैसों की उगाही भी की जा रही है। उसी से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक वायरल वीडियो में आवास सूची में नाम जोड़ने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल करने वाली महिला जगरिया पंचायत में आवास सहायता के पद पर कार्यरत हैं, जिनका नाम सीमा पटेल बताया गया है।

जब इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश से लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें सीमा पटेल नाम की आवास सहायता के द्वारा पैसा लेते हुए देखा जा रहा है जिसकी जांच के लिए कैमूर डीडीसी की तरफ से भी आदेश प्राप्त हुआ था, सर्वप्रथम संबंधित आवास सहायिका को शो काॅज किया गया है, पुछताछ के दौरान आवास सहायिका के द्वारा बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा फंसाने के उद्देश्य से ऐसी बीडीओ बनाई गई है।
हालांकि इनके द्वारा खुद संबंधित पंचायत में जांच की गई है, स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है जिसमे मिली-जुली बात सामने आई है, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा पैसे लेने की बात बताई जा रही है कुछ लोगों के द्वारा इनकार भी किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कैमूर डीडीसी कार्यालय में भेज दिया गया है। अब देखना यह होगा की आवाज सहायिका पर आगे क्या कार्रवाई होती है या नहीं।