धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल क्षेत्र पथुरिया पंचायत में सिंचाई नहर जिसमें लगभग 15 से 16 एकड़ उपजाऊ जमीन का सिंचाई किया जाता है।भू माफियों के द्वारा सीचाई नहर के कैनल पाइप लाइन को अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया जिससे किसानों के खेतों में पानी जाना बंद हो गया और सिंचाई पूरी तरह बाधित हो गया।जिससे नाराज किसानों ने प्रशासन पर सिंचाई व्यवस्था के लिए लगाई

गुहार। किसानी ने बताया कि नहर बंद कर देने पर भू माफिया से हुई थी झड़प ।जिससे किसानों के उपर भु माफिया के द्वारा मार पीट का झूठा मुकद्दमा किया। वही धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है अगर मेरे संज्ञान में आता है तो तात्पर इस पर कार्रवाई की जाएगी। प्रभात पांडे की रिपोर्ट धनबाद से