उपायुक्त व पुलिस के द्वारा पाकुड़ प्रखंड स्थित शहरकोल प्यादापुर बाईपास सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो में तेजी लाने के साथ साथ सुरक्षा मानकों का पालन नियमानुसार कराये जाने के निर्देश भी दिये।

साथ ही बाईपास सड़क निर्माण में भू अर्जन संबंधित समस्याओं को त्वरित गति से निदान कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, प्रशासक, नगर परिषद, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।