गोला के डाक बंगला के समीप राज्य सरकार के तुस्टीकरण राजनीतिक नीतियों के विरोध और गोला के सोसो गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलुश में किये गए पथराव को लेकर एनडीए गठबंधन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया गया।जिसमें मुख्यरूप से मौजूद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी नें राज्य सरकार के तुष्टिकरण राजनीति के विरोध में खुलकर बरसे।सांसद मनीष जायसवाल नें कहा की हेमंत सरकार नें तुस्टीकरण के पराकाष्ठा को पार कर दिया है जबकि हिन्दू त्योहारों को विशेष समुदाय द्वारा खास निशाना बनाया जा रहा है,तो दूसरी ओर पीड़ितों पर ही मामला दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे बर्दास्त नही करेंगे।इधर गिरिडीह सांसद नें कहा की पुलिस प्रशासन से जनता का भरोसा उठता जा रहा है क्योंकि पुलिस कोयला

और बालू से अवैध धन उगाही में वबस्त है फल स्वरूप असामाजिक तत्वों की हिम्मत बढ़ गई है और वो हिन्दू त्योहारों को निशाना बनाकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।उन्होंने कहा की सख्त कानून के बाद भी क्षेत्र में गौ हत्या,बंगलादेशियों को बसाना जैसे अपराध आखिर किसके वरदहस्त से चल रहा है ये अपने आप में बड़ा सवाल है।मौके पर भाजपा,आजसू के कार्यकर्ता के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।