काया कमीशन भुगतान होने पर पाकुड़ के डीलरों ने फेयर प्राइस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के प्रति किया आभार व्यक्त फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पाकुड़ के जिला संरक्षक मोहम्मद रेजाउल हक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, पाकुड़ के दस डीलरों के वर्ष 2023 व 2024 के खाद्यान्न वितरण का बकाया कमीशन मिलने पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पाकुड़ जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम के प्रति

आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि 2023 व 2024 का पी एम जी के वाई योजना के कमीशन के रूप में डीलरों को मिलने वाली 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि अटकी पड़ी थी, जिसका भुगतान जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम के अथक परिश्रम के द्वारा हो गया है जिसे लेकर पाकुड़ के राशन डीलरों के बीच काफी खुशी का माहौल है।