ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने गुरुवार को पांडवेश्वर क्षेत्र की तीन खुली कोयला खदान और एक भूमिगत खदान का निरीक्षण किया, इससे पहले पांडवेश्वर क्षेत्र पहुंचने पर सीएमडी को सीआईएसएफ कैंप परिसर में स्तिथ अतिथि गृह में क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य समेत सभी अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक फनीद्र सिंह ने सीएमडी को सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त कराने के बाद सीएमडी ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में स्तिथ हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया और हनुमान जी का दर्शन किया, सीएमडी ने पांडवेश्वर क्षेत्र को दो क्रेन मशीन का सौगात भी दिया, इसके बाद सीएमडी ने खुटाडीह ओसीपी का निरीक्षण करने के दौरान कई जगहों पर सही प्लानिंग नहीं करने और सुरक्षा की अनदेखी करने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाया,

खुटाडीह भूमिगत खदान के सीएचपी का जायजा लेते वक्त सीएमडी को कई अनियमितता दिखाई देने पर वहां के अधिकारी को भी फटकार लगाया, माधाईपुर ओसीपी का सीएमडी ने दौरा किया और कोयला उत्पादन को ले आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया,अंत में क्षेत्रीय सभागार में सीएमडी ने क्षेत्र के सभी कोलियरियों के साथ पांडवेश्वर क्षेत्र की कोयला उत्पादन की स्थिति को लेकर बैठक किया और सभी अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार के साथ सुरक्षा को लेकर कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही.