
तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरडीह के बेलाटांड उर्दू स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुराने जर्जर स्कूल भवन के छत को तोड़ने के क्रम में मजदूर की गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मजदूर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सीधाबाद निवासी मंगल दास के रूप में की गई,घटना के बाद परिजन सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा कार्य करा रहे शंभू रवानी के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए तथा गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया,वहीं हादसे की खबर सुन विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस जर्जर आवास को तोड़ा जा रहा है वह किसकी अनुमति से तोड़ा जा रहा है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है. इस संबंध में मृतक के पुत्र बंटी कुमार दास द्वारा तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.