पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुक्ता एवं परहिया टोला, में अवैध रूप से की जा रही अफीम/पोस्ता की खेती के खिलाफ पांकी पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्रों में वन क्षेत्र भूमि एवं गैर मजरूआ भूमि पर अवैध पोस्ता की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर 27फरवरी 2025 को पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया और करीब 8 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम/पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने मौके पर उपस्थित

लोगों को अवैध खेती के कानूनी दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अवैध नशीले पदार्थों की खेती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में पुलिस एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित थाना बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।