उपायुक्त पाकुड़ के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में 27 फरवरी के देर रात्रि तक पाकुड़ व हिरनपुर थाना मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। लगभग ढाई घंटे तक चले इस अभियान में नो एन्ट्री, ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन (अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) एवं अन्य का उलंघन करने वाले वाहनों एवं ड्रंक एंड ड्राइव बिना हेलमेट एवं अन्य ऐसे कुल

26 वाहनो की जांच की गई एवं जांच के क्रम मे कुल 20 वाहनों से नो एन्ट्री का उलंघन करने,वाहन का वैध कागजात नहीं होने तथा बॉडी अल्टीरेशन होने की स्तिथि मे तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के एवज में जुर्माने की राशि के तौर पर कुल एक लाख दो हजार सात सौ इक्यावन रूपये ऑनलाइन इ-पॉस मशीन से ऑन लाइन चालान निर्गत किया गया l