
धीरेन्द्र शास्त्री ने अनोखे अंदाज में मनाया महा शिवरात्रि। जी हां बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री जी ने इस वर्ष के महाशिवरात्रि को पूरे देश भर के लिए स्मरणीय बना दिया 251 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन नव दंपति को न सिर्फ अपना आशीर्वाद दिया बल्कि महाशिवरात्रि को भी यादगार बना कर सच्चे अर्थ में बाबा भोलेनाथ को अपनी श्रद्धा अर्पित कर लोगो को भी यह समझाने का प्रयत्न किया कि मानवता की सेवा ही सच्चे अर्थ में ईश्वर की भक्ति है । स्वयं महा महिम राष्ट्रपति महोदया ने भी इस महा शिवरात्रि के महा सामूहिक विवाह में अपनी उपस्थित देकर नव दंपति को आशीर्वाद दिया।घोड़ी पर बारात निकली गई धूम धाम से वेद मंत्र के द्वारा विवाह संपन्न हुई। और महाशिवरात्रि सत्य में महाशिवरात्रि के रुप में मनाया धीरेन्द्र शास्त्री ने Bureau report newz India 24.