झारखंड विधानसभा छठे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में बड़कागांव के विधायक रौशनलाल चौधरी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विस्थापितों, प्रभावितों एवं ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार देने कि बात को रखा केरेडारी :—- आज बड़कागांव के माननीय विधायक रौशनलाल चौधरी जी ने रखा विस्थापितों, प्रभावितों एवं स्थानियों के हक और अधिकार के लिए झारखंड विधानसभा छठे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में अपनी बात रखी।सरकार और प्रबंधन द्वारा नियमावली तो बनी लेकिन कागजी कार्यवाई धरातल पर उतर कर ग्रामीणों का विकास न कर पाई।इसी सच्चाई को आज मैने

सदन के माध्यम से माननीय सभापति के समक्ष प्रस्तुत की ।भू-अर्जन अधिनियम, भू-पुनर्वास,पुनर्व्यवस्थापन, उचित प्रतिकार,पारदर्शिता का अधिकार जैसे संजीवनी रूपी सरकार द्वारा बनाए गए अधिनियम जिसका सेवन अगर विस्थापित,प्रभावित एवं ग्रामीण कर लेते तो वो आज वे यह पीड़ा नहीं झेल रहे होते।इन नियमों के तहत विस्थापितों, प्रभावितों एवं ग्रामीणों को उनका हक और अधिकार देना होगा। सरकार के नियमावली के अनुरूप 75% नियोजन से स्थानीयों को जोड़ना होगा। उक्त सभी मांगे सदन मे रखा।