आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और अन्य कैबिनेट मंत्री महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे। इस अवसर पर अरैल घाट पर गंगा पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे और मां गंगा की आराधना करेंगे। यह पूजा गंगा नदी की पवित्रता और आस्था को समर्पित होगी,

और इसमें संत-महात्मा तथा श्रद्धालु भी शामिल होंगे। इस पवित्र आयोजन के माध्यम से गंगा की महिमा का गुणगान किया जाएगा और सभी भक्तों के बीच एकता और आस्था का संदेश फैलाया जाएगा। यह दृश्य महाकुंभ के समापन के बाद आस्था और श्रद्धा की गहरी छाप छोड़ने वाला होगा।