जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत के कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरा माहौल ‘हर हर

महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। इस बारे में मंदिर के कोषाध्यक्ष प्रशांत शाही ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सभी धर्म के लोग हर त्यौहार में सम्मिलित होते हैं और महाशिवरात्रि के अवसर पर भी यहां पर सभी वर्गों के लोग आ रहे हैं और बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्यों का योगदान है और सभी मिलजुल कर इस भव्य आयोजन को कर रहे हैं