
गोमो में महाशिवरात्रि का त्यौहार हर्षोल्लास मनाया गया,इस दौरान विशुनपुर,जीतपुर,सिक लाइन कॉलोनी,लोको बाजार,लोको कॉलोनी सहित पूरे तोपचांची प्रखंड स्थित सभी शिवालयों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. वहीं आरपीएफ शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा,भीड़ इतनी थी कि लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. इस मौके पर आरपीएफ शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची.