आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पनोड़िया हाटतला से बादरा दी तक सड़क की अवस्था काफी खराब थी इस मार्ग से सालानपुर जाया जाता है आज इस सड़क के पुनर्निर्माण के कार्य का फीता काटकर और नारियल फोड़ कर आसनसोल के मेयर एवं बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने उद्घाटन किया, इस रास्ते के निर्माण में 5 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत आएगी यह खर्च पश्चिम बंगाल सरकार के डब्ल्यूबीएसआरडीए संस्था की तरफ से की जा रही है इस मौके पर यहां बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, पनोड़िया ग्राम पंचायत उप प्रधान विश्वजीत सिंह,जामग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केशव रावत सहित अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों को

जानकारी देते हुए विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस रास्ते से गौरांडी से आमडांगा जाया जाता है ऐसे में इस रास्ते की खराब हालत की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसलिए उन्होंने इस रास्ते के पुनर्निर्माण के लिए डब्ल्यूबीएसआरडीए से अनुरोध किया था और उन्हें खुशी है कि यह अनुरोध अनुमोदित हो गया है और 5 करोड़ 32 लख रुपए की लागत से इस रास्ते का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस रास्ते के निर्माण होने से एक बहुत बड़े हिस्से के लोगों को सुविधा होगी उन्होंने कहा कि रसूलपुर में भी एक करोड़ की लागत से रास्ते का निर्माण हो रहा है उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम ही ऐसे रास्ते रह गए हैं जो अभी भी कच्चे हैं और उनका भी बहुत जल्द पक्कीकरण कर दिया जाएगा