
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जहां एक ओर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हुई, वहीं शहर के विभिन्न शिवरात्रि कमिटी के द्वारा भव्य रूप से शिव बारात व शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शरीक हुए। पाकुड़ के दूधनाथ मंदिर, अंबेडकर नगर, राजा पाड़ा की शिवरात्रि कमिटी ने शिव बारात सह शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण किया, वहीं शोभायात्रा में शामिल शिव बारातियों को विभिन्न संगठन के बैनर तले पूराने सदर अस्पताल चौक, सिदो- चौक हाटपाड़ा में शर्बत पिलाई गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज दास के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद दिखी । नगर थाना प्रभारी के अलावा ए एस आई सुबल दे, कन्हैया यादव, महिला थाना प्रभारी श्वेता एक्का मोजूद थे।