ब्रम्ह्मकुमारी संस्थान के द्वारा आज भभुआ में सोभा यात्रा व झांकी निकाली गयी जिसका आरंभ भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल ने किया मौके पर उन्होंने बताया की समाज मे शांति के लिए झांकी के माध्यम से संदेश दिया गया है ताकि मनुष्य को नशा का त्याग कर अपने वास्तविक की पहचान करने की जरूरत है। हमे जातियों ने जातियों में नही बाटा है कर्म अनुसार जाति का वरण

हुआ है सभी को मिल जुल कर रहने की बात कही गयी इस मौके पर मनोज सिंह , अशोक सिंह ,शेरू , हरिद्वार सिंह ,शैलेन्द्र सिंह , स्वेता ,रिम्मी साहित सैकड़ो लोग शामिल रहे