
अमेरिका के शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड कर रहा था, तभी दूसरी तरफ एक जेट टेक-ऑफ के लिए बढ़ रहा था। जैसे ही पायलट को जेट नजर आया, उसने तुरंत लैंडिंग की बजाय विमान को वापस आसमान में उड़ाने का फैसला किया। पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। विमान के यात्रियों में थोड़ी देर के लिए खौफ की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन पायलट ने सही निर्णय लिया और फ्लाइट बिना किसी घटना के सुरक्षित उतरी। एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पायलट ने दोबारा उड़ान भरने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हाल ही में अमेरिका में विमान दुर्घटनाओं में कई जानें चली गई थीं, लेकिन इस बार पायलट की सूझबूझ ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई।