
जामुड़िया पुलिस थाना के तहत चिचुरिया क्षेत्र में डहुका गांव के बिजली ट्रांसफार्मर के केबल चोरी होने से इलाके के लोग मुसीबत में हैं। कुछ महीने पहले, इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर केबल उसी स्थान पर चोरी हो गया था। उसी घटना को फिर से दोहराया गया। हालाँकि यह शिकायत जामुड़िया पुलिस थाना में दायर की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ लेकिन रविवार रात को फिर से डहुका गांव की ट्रांसफार्मर के केबल चोरी हो गई।यह पता चला है कि शनिवार रात अर्सोला गांव में केबल चोरी होने के बाद रविवार रात दहुका गांव में इलेक्ट्रिक केबल चोरी हुई थी। इस घटना की वजह से इलाके में आतंक पसर गया। वही इस घटना से इलाके मे बिजली की सप्लाई पूरी तरह बाधित है। इस बारे में गांव के निवासी टुनाई राणा ने बताया कि इससे पहले भी एक महीना पहले केवल चोरी हुआ था और कल रात फिर से इस घटना की पुनरावृत्ति हुई उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं से इलाके के लोग आतंक में है आप उनको यह डर लगने लगा है कि अपराधी उनके घरों में घुसकर चोरी करेंगे उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को खबर दी गई, जिसके बाद केंदा फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने यहां पर पुलिस या सिविक वॉलिंटियर्स के तैनाती की मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके