सीएफपी परियोजना की समीक्षा: योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

सीएफपी परियोजना की समीक्षा: योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश


उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएफपी क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ जिले के तीन प्रखंड लिट्टीपाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़ में मनरेगा के तहत् सीएफपी परियोजना संचालित है। उपायुक्त ने सभी सीएफपी कर्मी को अपना मूल दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करने को कहा। साथ ही संबंधित प्रखंड एवं पंचायत के लिए डीपीआर तैयार करेंगे और निर्धारित समय सीमा के अंदर डीपीआर बनाते हुए योजनाओं की स्वीकृति कराएंगे। उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया की एनआरएम योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजनाओं में प्राक्कलन के अनुरूप पौधा रोपण जल कुंड निर्माण, नाडेप निर्माण, CIB निर्माण एवं एच टेका लगाने का निर्देश दिया गया एवं 15 दिन के अंदर प्राक्कलन के अनुसार बिरसा हरित ग्राम योजना सह सभी मनरेगा योजनाओ की रख रखाव पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदय के द्वारा परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए योजनाओं की निरीक्षण करने एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी मनरेगा योजनाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी, सीएफपी जिला समन्यवक तथा सभी सीएफपी कर्मी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *